उत्तरकाशी , अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर 29 अक्टूबर को गढ़वाल क्षेत्र में सभी कमर्शियल वाहनों का चक्का जाम रहेगा।
27 अक्टूबर को परिवहन सचिव के साथ हुई बैठक में परिवहन कारोबारियों की 6 मांगों को पूरा करने का भरोसा मिला है। लेकिन मुख्य रूप से गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिलों में ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) शुरू करने की मांग पर कोई भरोसा नहीं मिला है।
इसके अलावा ऋषिकेश स्थित एआरटीओ कार्यालय में भी एटीएस शुरू करने के संबंध में परिवहन सचिव ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। इसलिए परिवहन कारोबारियों ने पूर्व में घोषित कमर्शियल वाहनों का चक्का जाम करने का कार्यक्रम यथावत रखा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित