गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) , नवंबर 20 -- महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के अहेरी तालुका के देवुलगांव-बुट्टी जंगल इलाके में बाघ के अलग-अलग हमलों में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मृत महिलाओं की पहचान मुक्ताबाई नेवारे (70) और अनुसुइया जिंदर वाघ (70) के रूप में हुई है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मुक्ताबाई नेवारे बुधवार सुबह चारा लेने पास के जंगल में गई थीं, तभी उन पर एक बाघ ने हमला कर दिया। एक अलग घटना में 12 नवंबर से लापता अनुसुइया जिंदर वाघ बुधवार रात को मृत पायी गईं। ग्रामीणों ने गढ़चिरौली-अहेरी नेशनल हाईवे पर कोंडेश्वर पहाड़ी के पास बदबू आने की सूचना दी थी जिसके बाद वहां चलाये गये तलाशी अभियान में उनका शव पाया गया जो बहुत ही बुरी हालत में था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित