निवाड़ी , दिसंबर 27 -- महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर गढ़कुण्डार में तीन दिवसीय गढ़कुण्डार महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को भव्य रूप से किया गया। महोत्सव का उद्घाटन मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री नारायन सिंह कुशवाह समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

शुभारंभ अवसर पर श्री तोमर ने माता गजानन एवं महाराजा खेतसिंह खंगार के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कन्या पूजन कर विधिवत महोत्सव का आरंभ किया। कार्यक्रम में विधायक निवाड़ी अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल यादव सहित जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वाधान तथा जिला प्रशासन निवाड़ी के सहयोग से 27 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस महोत्सव में प्रतिदिन सायं 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन सुमित दुबे एवं साथी, नरसिंहपुर द्वारा बुंदेली लोक गायन, विनोद साहू एवं साथी, जबलपुर द्वारा आल्हा गायन तथा चरणजीत सिंह सांधी एवं साथी, मुंबई द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई।

28 दिसंबर को चन्द्रसिंह कशवाह, निवाड़ी द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य बधाई, बरेदी एवं नौरता प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं रामस्थ पाण्डेय एवं साथी, उन्नाव द्वारा आल्हा गायन तथा दिनेश सोनी एवं साथी, ग्वालियर द्वारा महाराजा खेतसिंह खंगार के इतिहास पर आधारित गायन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित