नयी दिल्ली , नवंबर 04 -- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 की वर्तमान स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की और अधिकारियों को इसके रखरखाव को लेकर सभी जरूरी उपाय करने के सख्त निर्देश दिये।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री गडकरी ने मंत्रालय में इस मार्ग के रखरखाव और केरल के मल्लपुरम खंड पर मार्ग की वर्तमान स्थिति को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और रखरखाव, भूस्खलन शमन उपायों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
गौरतलब है कि केरल में मलप्पुरम खंड के इस मार्ग पर गत मई में एक एलिवेटेड सेक्शन धंस गया था जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे थे। घटना के बाद से एनएच के इस खंड की निर्माण की गुणवत्ता, निर्माण के मानकों के पालन और राजमार्ग के रखरखाव को लेकर व्यापक समीक्षा चल रही है।
श्री गडकरी ने एलिवेटेड मार्ग धंसने की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए मामले की मंत्रालय स्तर पर जांच के आदेश दिये थे। एलिवेटेड खंड का निर्माण करने पर सवाल उठाए जाने लगे थे जिसके बाद इस खंड का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर प्रतिबंधि लगा दिया गया और अधिकारियों को निलंबित किया गया। यही नहीं श्री गडकरी ने मरम्मत का काम ठेकेदार के खर्च पर करने का भी निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय स्तर पर अभी मामले की जांच च़ल रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-66 देश का एक प्रमुख तटीय राजमार्ग है, जो गुजरात के पोरबंदर से केरल के कन्याकुमारी तक करीब 1600 तक फैला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित