वाराणसी , अक्टूबर 8 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सरस्वती भवन में ज्ञान भारतम (राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन) के तहत संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों का अवलोकन किया और ज्ञान तत्वों पर चर्चा की।
उन्होंने पांडुलिपियों के संरक्षण कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के अंतर्गत दुर्लभ पांडुलिपियों का संरक्षण, दस्तावेजीकरण और डिजिटलीकरण किया जा रहा है। मिशन का उद्देश्य पांडुलिपियों को संरक्षित करना, उनका रखरखाव करना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुलभ बनाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित