महासमुंद , जनवरी 01 -- केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र शेखावत गुरुवार को छत्तीसगढ में महासमुंद जिले के ऐतिहासिक स्थल सिरपुर पहुँचे। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा महासमुंद सांसद रुपकुमारी चौधरी भी उपस्थित रहीं।

केंद्रीय मंत्री ने सिरपुर के प्रमुख पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया और वहां चल रहे संरक्षण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिरपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

श्री शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुरातत्व स्थलों के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटक सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि सिरपुर की पहचान एक प्रमुख विरासत पर्यटन स्थल के रूप में और मजबूत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित