नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 29 सितंबर 2025 को स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित सांस्कृतिक नीतियों और सतत विकास पर आयोजित विश्व सम्मेलन (मोंडियाकल्ट 2025) में भाग लिया।

यूनेस्को द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वैश्विक सांस्कृतिक नीति के भविष्य को आकार देने के लिए दुनिया भर के मंत्रियों और सांस्कृतिक नेतृत्व ने भाग लिया।

इस वैश्विक सम्मेलन के पूर्ण सत्र में प्रमुख पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसके अंतर्गत केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एशिया-प्रशांत समूह के अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ। यह सांस्कृतिक सहयोग को आगे बढ़ाने में भारत के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाता है।

समारोह में जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और यूनेस्को के महानिदेशक तथा स्पेन के राष्ट्रपति के मुख्य भाषण शामिल थे। समारोह में मुख्य विषय संस्कृति को वैश्विक सार्वजनिक संपदा और सतत विकास के साधन के रूप में रेखांकित करना रहा।

श्री शेखावत ने भारत की सांस्कृतिक अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए समावेशी व न्यायसंगत विकास के लिए रचनात्मक अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सम्मेलन में श्री शेखावत ने स्पेन, ईरान, नॉर्वे, कोलंबिया और ग्रीस के अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इन चर्चाओं का केंद्र बिंदु विरासत संरक्षण, रचनात्मक उद्योग, संग्रहालय तथा प्रदर्शन कलाओं में सहयोग को बढ़ावा देना रहा।

मोंडियाकल्ट 2025 में भारत की भागीदारी ने वैश्विक सांस्कृतिक संवाद के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता और संस्कृति को सतत व समावेशी विकास की आधारशिला के रूप में आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित