बलौदाबाजार , अक्टूबर 02 -- ) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की डोंगरा पंचायत में गंदे तालाब के पानी से ग्रामीणों में स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है। पिछले एक माह से निस्तारीकरण के लिए इस्तेमाल हो रहे तालाब के दूषित पानी से 24 से अधिक लोग खुजली जैसी समस्या से पीड़ित हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में निस्तारीकरण के लिए कोई वैकल्पिक तालाब उपलब्ध नहीं है। मजबूरीवश उन्हें इसी तालाब में नहाना और पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। यह तालाब गांव का सबसे पुराना तालाब है लेकिन अब तक इसकी सफाई नहीं कराई गई है। जलकुंभी और अन्य जलीय पौधों से तालाब पूरी तरह भर चुका है।

गंदे पानी के कारण बच्चों से लेकर महिलाओं तक बड़ी संख्या में लोग खुजली से संक्रमित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुल दो तालाब मौजूद हैं लेकिन स्नान हेतु केवल यही तालाब उपयोग में लाया जाता है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक सफाई की पहल नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द तालाब की सफाई करवाई जाए और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

इधर उपजिलाधिकारी प्रकाश चंद्र कोरी ने बताया कि इस मामले में निचले स्तर के अधिकारियों जिनमें पीएचई, जल संसाधन औरस्वास्थ्य विभाग समेत जिला पंचायत को भी लैटर के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। इसमें जो हो सकता है कि सफाई कार्य अथवा पुराना पानी बदल कर नया पानी भरना जो संभव होगा जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित