जयपुर , जनवरी 08 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम ने शहर में गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने पर सख्त रवैया अपनाते हुए गुरुवार को एक गोदाम पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निगम के अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बास बदनपुरा स्थित एक गोदाम पर की गई कार्रवाई में गंदगी मिलने और सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर एक लाख रुपए का लगाया गया। जांच के दौरान कार्य स्थल पर गंदगी होने, डस्टबिन नहीं मिलने और सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर गोदाम मालिक पंजाबी कालोनी स्थित राहुल शर्मा के खिलाफ निगम की स्वास्थ्य शाखा ने यह कार्रवाई की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित