लखनऊ , जनवरी 13 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष मंगलवार को राजभवन में निर्माणाधीन गंगोत्री से गंगासागर प्रतिकृति परियोजना में प्रस्तावित म्यूजिकल फाउंटेन और राजभवन परिसर में मौजूद सभी फाउंटेन के नवीनीकरण, आधुनिकीकरण व नवाचार से संबंधित विस्तृत प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना के लिए स्थल चयन, डिजाइन की रूपरेखा, तकनीकी जरूरतों तथा सौंदर्यात्मक पक्षों पर गहन चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिकृति परियोजना के निर्माण के साथ ही फाउंटेन से संबंधित कार्य भी समानांतर रूप से कराए जाएं, ताकि परियोजना का काम समयबद्ध तरीके से पूरा हो और समय व धन दोनों की बचत सुनिश्चित हो सके।

राज्यपाल ने निर्देशित किया कि प्रस्तावित म्यूजिकल फाउंटेन की संगीतमय प्रस्तुतियों में शौर्य गीत, राष्ट्रगीत तथा प्रकृति आधारित धुनों को शामिल किया जाए, जिससे यह परियोजना केवल मनोरंजन का साधन न रहकर सांस्कृतिक मूल्यों, राष्ट्रप्रेम और पर्यावरणीय संदेश को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सके।

इसके साथ ही राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पहले से स्थापित सभी फाउंटेन को आधुनिक तकनीक के साथ नया रूप देने पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि फाउंटेन के नवीनीकरण में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, बेहतर जल प्रबंधन और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि यह परिसर का विशेष आकर्षण बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित