हरिद्वार , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के रोटरी क्लब ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और आईआईटी रुड़की के छात्रों के साथ मिलकर बुधवार को कनखल स्थित दरिद्र भंजन घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों ने पुराने एवं मैले कपड़े, अवशिष्ट पदार्थ, पॉलीथीन आदि एकत्र कर गंगा घाट को स्वच्छ बनाया और स्वच्छ गंगा का संदेश दिया।
रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि संकल्प और निरंतर प्रयास से ही गंगा को निर्मल बनाया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि लोग गंगा में गंदगी या अवशिष्ट पदार्थ न डालें।
प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति और आस्था की प्रतीक है, जिसकी स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित