अल्मोड़ा , दिसंबर 15 -- उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने गंगा देवी हत्याकांड का खुलासा कर दिया और इस संबंध में एक प्रांतीय रक्षक दल के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जांच के आधार पर दावा किया कि हत्या लूट के इरादे से की गयी।

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 14 नवम्बर को लमगड़ा क्षेत्र में सांगड़ साहू गांव में गंगा देवी नामक महिला की हत्या कर दी गयी थी। महिला के गले से सोने का गुलबंद भी गायब था।

उन्होंने बताया कि महिला का घर एकांत में होने और घटनास्थल से दूर तक भी सीसीटीवी कैमरे नहीं होेने के कारण इस हत्याकांड से पर्दा उठाना आसान नहीं था। एसएसपी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं घटना स्थल का दौरा किया।

इस मामले के खुलासा करने के लिये स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) प्रभारी भुवन चंद्र जोशी, लमगड़ा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक और धौलछीना थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट तथा दन्या के थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने लमगड़ा से लेकर हल्द्वानी तक 400 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। फोरेसिंक, साक्ष्य संकलन, तकनीकी और मैनुअल टीमों के समन्वय के बाद रविवार की रात को आरोपी गोपाल सिंह निवासी सांगड़ साहू क्वार्बी लमगड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।

आरोपी के पास से एक लाख 20 हजार 500 रुपये भी बरामद किये गये। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने गुलबंद लूटने के लिये गंगा देवी की हत्या की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हल्द्वानी स्थित एक सुनार की दुकान से गुलबंद भी बरामद कर लिया।

श्री पींचा ने यह भी बताया कि आरोपी पीआरडी में काम करता है। आरोपी गंगा देवी और गांव के लोगों का खेत जोतने का काम करता था। इसी बीच विगत 30 नवम्बर को आरोपी की पुत्री की शादी सुनिश्चित हुयी थी। उसे पैसे की जरूरत थी और मृतका ने उसे शादी के लिये कुछ पैसे उधार देने की बात कही थी।

एसएसपी के अनुसार आरोपी घटना के दिन गंगा देवी के घर आया और पैसे की मांग की लेकिन उसने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसका गला दबा दिया और गुलबंद लूट लिया। आरोपी मृतका के शव को चारपाई में कंबल ओढ़ाकर फरार हो गया।

इस बीच आरोपी ने अपनी लड़की का विवाह किया। साथ ही जब उसे लगा कि पुलिस का ध्यान उसकी ओर नहीं है तो वह विगत 09 दिसंबर को हल्द्वानी गुलबंद बेचने के लिये ले गया। इसके बाद 10 दिसंबर को उसने झूठ बोल कर गुलबंद को एक सुनार को बेच दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित