ऋषिकेश जनपद पौड़ी, नवम्बर 04 -- उत्तराखंड में पर्यटक सीजन के मद्देनज़र गंगा तटों पर श्रद्धालुओं और सैलानियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए संभावित जल दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पौड़ी पुलिस ने विशेष सतर्कता अभियान शुरू किया है।

गंगा नदी में जलस्तर कम होने से लोगों के तटों की ओर बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए जनपद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में लक्ष्मणझूला पुलिस ने घाटों और तटवर्ती क्षेत्रों में साइन बोर्ड व पत्थरों पर चेतावनी संदेश अंकित किए हैं। इनमें "घाटों पर नशीले पदार्थों का सेवन करना वर्जित है," नहाना मना है," "नो एन्ट्री " जैसे चेतावनीपूर्ण स्लोगन प्रमुख हैं।

इन संदेशों का उद्देश्य आमजन को सचेत करना, नदी में डूबने की घटनाओं की रोकथाम तथा गंगा घाटों की पवित्रता बनाए रखना है। साथ ही "मिशन मर्यादा" के तहत पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों पर अनुशासन एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीमों द्वारा तटवर्ती क्षेत्रों में नियमित गश्त, रोकथाम और जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं ताकि गंगा तटों की सुरक्षा और मर्यादा बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित