पटना , अक्टूबर 24 -- लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर गंगा घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से पटना नगर निगम की ओर से एक अभिनव पहल की गई है।

निगम की ओर से गंगा घाट पर "स्वच्छता कलश" स्थापित किया गया है, जिसमें श्रद्धालु पूजा उपरांत निकलने वाले फूल, माला, दीप एवं अन्य विसर्जन सामग्री डाल सकेंगे।गंगा नदी के किनारे स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रत्येक दिन इन स्वच्छता कलश को नगर निगम की टीम द्वारा खाली कर साफ किया जाएगा, जिससे गंगा में किसी प्रकार का प्रदूषण न हो।

नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने स्वच्छता कलश को लेकर कहा कि छठ महापर्व आस्था पवित्रता और स्वच्छता का संगम है पटना नगर निगम श्रद्धालुओं को सुविधाजनक एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। गंगा घाट पर स्थापित स्वच्छता कलश इस दिशा में एक सार्थक कदम है।

पटना नगर निगम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गंगा में सीधे पूजा सामग्री विसर्जित न करें, बल्कि उन्हें स्वच्छता कलश में डालें और इस पहल को सफल बनाने में सहयोग दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित