नोयडा, जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन 2 के दिन 15 के करो-या-मरो सप्ताह के पहले मुकाबले में दोनों टीमों के लिए दांव ऊंचे थे। टॉप-4 की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर का सामना ग़जब गाज़ियाबाद से था, जो चौथे स्थान पर मौजूद थी और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए जीत की जरूरत के साथ मैदान में उतरी थी। इस मुकाबले के साक्षी उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी बने, जो नोएडा इंडोर स्टेडियम में उपस्थित रहे और मैच से पहले उनका सम्मान किया गया।
मुकाबले की शुरुआत दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर के साथ हुई, जहां शुरुआती दौर में रेड्स और टैकल्स का आदान-प्रदान देखने को मिला। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, गंगा किंग्स ऑफ़ मिर्ज़ापुर ने अपनी रक्षात्मक संरचना को मजबूत किया और खेल पर नियंत्रण बनाना शुरू किया। उनकी अनुशासित डिफेंस का असर साफ दिखा, जब उन्होंने ग़ज़ब गाज़ियाबाद को दो बार ऑल-आउट किया और एक निर्णायक बढ़त बनाते हुए मैच की लय पूरी तरह अपने पक्ष में कर ली।
दूसरे हाफ में ग़जब गाज़ियाबाद ने तीव्रता बढ़ाने की कोशिश की और गंगा किंग्स को एक बार ऑल-आउट कर वापसी की उम्मीद जगाई। हालांकि, अंकों का अंतर इतना बड़ा था कि उसे पाट पाना मुश्किल साबित हुआ। गंगा किंग्स ने समझदारी से खेल का संचालन किया और ग़जब को वह निरंतर लय हासिल करने नहीं दी, जिसकी उन्हें जरूरत थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित