धमतरी, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश और बांधों में तेज़ी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए धमतरी जिले के गंगरेल बांध से जल्द ही पानी छोड़ा जा सकता है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ भविन वर्मा ने बताया कि स्थिति को देखते हुए महानदी के तटीय इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को पहले ही सतर्क किया गया है।
फिलहाल गंगरेल से लगभग चार हजार क्यूसेक पानी मुख्य नहर में छोड़ा जा रहा है। जिले के सभी चारों बड़े बांध लबालब हो चुके हैं। मुरुमसिल्ली और सोंढुर बांध 100 फीसदी भर चुके हैं और इनके गेट खोले जा चुके हैं, जिनसे भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं दुधावा बांध में भी सात टीएमसी से अधिक पानी भर चुका है, और यहां से भी पानी की निकासी जारी है।
ये तीनों बांध गंगरेल के सहायक बांध हैं और इनसे छोड़ा गया पानी गंगरेल में समा रहा है। 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल में अब तक 30 टीएमसी से अधिक पानी भर चुका है, यानी बांध करीब 95 प्रतिशत भर चुका है। जलस्तर खतरे के निशान से केवल 47 सेंटीमीटर दूर है और पानी की आवक लगातार बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित