सिरसा, सितंबर 27 -- हरियाणा के सिरसा जिला के गांव धोलपालिया के खेल स्टेडियम में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता गांव के सरपंच महावीर ने की। खेल प्रतियोगिता आयोजन में दिनेश भोजक, गौरीशंकर भिंचर, राजेंद्र, रवि कुमार सहित अन्य गांववासियों ने सहयोग दिया।
प्रतियोगिता के अंडर-11 कन्या वर्ग व अंडर-11 छात्र वर्ग की टीमों के बीच मैच 5 मिनट की पारी में स्कोर 2-2 रहा। ये दोनों टीमें इस वर्ष की स्कूली खेलों की विजेता हैं व राज्यस्तरीय खो-खो खेलों में सिरसा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। खो-खो का दूसरा मैच अंडर-17 व अंडर-19 कन्या वर्ग की टीमों में हुआ, जिसमें अंडर-19 वर्ग की टीम ने अंडर-17 की टीम को 8-2 से हराया। विजेता खिलाडिय़ों ने ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धौलपालिया के प्राचार्य रवि कुमार को समर्पित की, उनके साथ प्राईमरी हैड मास्टर राजाराम व कुलवंत कसवां भी उपस्थित रहे।
सभी ने खिलाडिय़ों के प्रयासों की खूब प्रशंसा की व अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित