खैरागढ़ , नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के ग्राम जंगल गातापार और आसपास के तीन गांवों में डायरिया फैलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। इनमें से दो गंभीर मरीजों को बीती रात राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, डायरिया का प्रकोप एक मृत्यु भोज के बाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ग्राम लीमऊ टोला की एक महिला के निधन के बाद 31 अक्टूबर को आयोजित मृत्यु भोज में लीमऊ टोला, सांकरा और गाढ़ाघाट गांवों के कई ग्रामीण शामिल हुए थे। भोज के अगले दिन से ही लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायतें आने लगीं।
प्रारंभिक तौर पर मरीजों का उपचार ग्राम पाडादाह स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, बाद में सभी को खैरागढ़ अस्पताल भेजा गया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल अस्थाई मेडिकल कैंप स्थापित कर जांच और उपचार की व्यवस्था की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित