खैरागढ़ , अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ पुलिस ने गौवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ अंतरराज्यीय गौवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिकअप वाहन एवं दस मवेशी (भैंसे) और आठ मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त माल की कुल अनुमानित कीमत 13.34 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ पशु तस्कर छत्तीसगढ़ से खैरागढ़ मार्ग होकर मध्य प्रदेश की ओर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक कत्लखाने ले जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बालाघाट रोड पर पिकेट लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने चार पिकअप वाहनों से दस गौवंश बरामद किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित