खैरागढ़, 27अक्टूबर ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधों के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के डोंबिविली-कल्याण क्षेत्र में संचालित अंतर्राज्यीय साइबर धोखाधड़ी एवं ऑनलाइन गेमिंग रैकेट के पूरे नेटवर्क भंडाफोड़ किया और गिरोह के मास्टरमाइंड सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खैरागढ पुलिस इन सभी आरोपियों को रविवार को मुंबई से यहां लेकर आयी और सोमवार को इसके बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरोह साइबर धोखाधड़ी के साथ-साथ '100 बुक' नामक ऑनलाइन गेमिंग बेटिंग ऐप का भी संचालन कर रहा था। जांच में साइबर धोखाधड़ी और गेमिंग में इस्तेमाल किए गए लगभग 100 से अधिक बैंक खातों में 50 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन सामने आया है। वहीं ठगी के लिए 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड और 100 से अधिक फर्जी बैंक खातों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। इस मामले में खुलासा तब हुआ जब खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की एक छात्रा वसुधा सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर 'चिकनकारी शॉपिंग साइट' के विज्ञापन से साड़ी खरीदने के नाम पर 64,100 रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फर्जी चिकनकारी साड़ी शॉपिंग साइट का विज्ञापन डालते थे। और सस्ते दामों में साड़ी का लालच देकर ऑनलाइन भुगतान लेते थे। इसके बाद, डराकर और 'रुपये वापस कराने हेतु प्रोसेसिंग चार्ज' के नाम पर लोगों से और अधिक राशि ट्रांसफर कराकर ठगी करते थे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव और पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ के निर्देश पर साइबर सेल खैरागढ़ एवं थाना खैरागढ़ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण में पता चला कि इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर और बैंक खाता मुंबई, डोंबिविली में स्थित है। इस दौरान पुलिस टीम को आरोपियों का पता लगाने में काफी मुश्किलें आईं, क्योंकि वे फर्जी सिम और खातों का उपयोग कर रहे थे और मुंबई के लोढ़ा पलावा अरोलिया अर्बन और फ्लैट प्रेमिया में छिपे हुए थे।
पुलिस टीम ने दीपावली के समय से लगातार सात दिनों तक मुंबई में कैंप किया, आसपास रैकी की, और 'डिलीवरी बॉय' बनकर आरोपियों के ठिकाने तक पहुंची। फिर सटीक सूचना के आधार पर, जेड-विंग के 16वें फ्लोर और प्रेमिया के 7वीं मंजिल पर छापा मारकर कुल आठ आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैंक संबंधी दस्तावेज जिसमें पांच लैपटॉप, 14 एंड्रॉइड फोन, 51 बैंक पास बुक, 51 एटीएम कार्ड, 15 चेक बुक 25 सिम कार्ड जब्त किया गया। वहीं गिरोह के मास्टरमाइंड सहित आठों आरोपियों को डोंबिविली, मुंबई से गिरफ्तार किया गया, जिनमें महाराष्ट्र (जलगांव, अकोला) और बिहार (मधुबनी) के निवासी शामिल हैं। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर खैरागढ़ लाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित