बेमेतरा, अक्टूबर 01 -- ) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के खैरझिटी गांव में श्रीराम मंदिर के रास्ते को लेकर झूठी शिकायत का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार गांव के एक परिवार द्वारा कलेक्ट्रेट में यह शिकायत की गई थी कि दान की गई भूमि पर कब्जा कर मंदिर के रास्ते को अवरुद्ध किया गया है। इस शिकायत को लेकर मीडिया में खबरें भी दिखाई गई। इसके बाद सरपंच टीकम पटेल और किसान सहदेव पटेल सहित कई ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले की हकीकत बताई। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत पूरी तरह से निराधार है और निजी स्वार्थवश मंदिर के नाम पर गलत तरीके से दर्ज कराई गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि श्रीराम मंदिर जाने का रास्ता उक्त व्यक्ति के घर से लगभग 200 मीटर दूर से जाता है। वहीं जिस भूमि को लेकर विवाद खड़ा किया गया है, उसमें पहले से 12 से 15 फीट चौड़ा मार्ग मौजूद है, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली और हार्वेस्टर भी आसानी से खेतों तक पहुंच सकते हैं। ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया कि जमीन पर किसी तरह का नया कब्जा नहीं किया गया है।

सरपंच ने भी कहा कि शिकायत द्वेषभाव से की गई है ताकि लोगों को परेशान किया जा सके। वहीं श्री सहदेव पटेल ने बताया कि यह भूमि सौ साल पुरानी है, जिस पर केवल पत्थर की नींव को ईंट से ऊँचा किया गया है, लेकिन न तो जमीन बढ़ाई गई और न ही किसी प्रकार से कब्जा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित