मिर्जापुर , नवम्बर 13 -- प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव चुनावी सफलता के लिए विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी देवी के शरण में पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि-विधान से मां का दर्शन कर पूजन किए।
चुनाव के दौरान अयोध्या राम मंदिर पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहे खेसारी लाल बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद मतगणना के एक दिन पहले अचानक मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेक कर विजय का आशीर्वाद मांगा। हालांकि उन्होंने दर्शन पूजन को मां के प्रति अपनी आस्था का प्रकटीकरण बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित