जयपुर , नवम्बर 14 -- राजस्थान के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अथक प्रयास किये हैं, जिसकी बदौलत विश्व भर में आयोजित होने वाली खेल स्पर्धाओं में भारत के प्रदर्शन में सकारात्मक सुधार आया है।
श्री पटेल शुक्रवार को जोधपुर में सांसद खेल महोत्सव 2025 के लूणी ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गयी। इसके पश्चात सांसद खेल महोत्सव का ध्वज फहराया गया।
श्री पटेल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के लक्ष्य के अनुरूप खेल और फिटनेस के माध्यम से समुदाय को एक साथ लाया गया है और जिसकी बदौलत 'फिट इंडिया' का संदेश हर घर तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव की सबसे बड़ी शक्ति इसकी व्यापकता है, इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव, ब्लॉक और संसदीय क्षेत्र के स्तर पर किया जा रहा है।
श्री पटेल ने कहा खेल से मिलने वाली टीम भावना, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण जीवन के हर क्षेत्र में हमें सफल बनाते हैं। खेल जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि जीतना ही सबसे बड़ा लक्ष्य नहीं है, बल्कि खेलों में भाग लेना ही सच्ची उपलब्धि और खेल भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन इस मायने में ऐतिहासिक है कि इसमें गांव-गांव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। यह प्रतियोगिता केवल खिलाड़ी तैयार नहीं करेगी, बल्कि मजबूत और सशक्त समाज निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।
लूणी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 136 टीमों के 1600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, योगासन, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, गिल्लीडंडा, एथलेटिक्स, लेमन स्पून रेस, सेक रेस एवं रस्साकसी जैसे खेलों का आयोजन होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित