कोटा, सितम्बर 29 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है।

श्री दिलावर सोमवार को कोटा में आयोजित की जा रही 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक छात्र (17 वर्ष) की फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद खिलाडि़यों को सम्बाेधित कर रहे थेे। प्रतियोगिता में 44 जिलों के 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले। विजेता वही होता है जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ सफलता हासिल करता है। इस अवसर पर श्री दिलावर ने तिरंगे के रंग के गुब्बारे भी छोड़े और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ भी दिलवाई।

इससे पहले श्री दिलावर ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया और राज्य के विभिन्न जिलों की प्रतिभागी टीमों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की सलामी ली।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक( शिक्षा) कोटा संभाग रूपेश मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के के शर्मा, अंतरिक जिला परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा रूपेश सिंह सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी गण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित