रुद्रप्रयाग , नवम्बर 29 -- उत्तराखंड में खेल महाकुंभ-2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्राॅफी हेतु विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। अलग-अलग विधाओं में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से पूर्व खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना आवश्यक है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने खेल महाकुंभ के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अंडर-14 के बालक व बालिका वर्ग में न्याय पंचायत स्तर पर कबड्डी, एथलेटिक्स, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, खो-खो व मुर्गा झपट के साथ ही अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, एथलेटिक्स, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, खो-खो व मुर्गा झपट में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद न्याय पंचायत स्तर पर विजयी टीमें कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो व झपट प्रतियोगिता के लिए विधान सभा (विधायक चैंपियनशिप ट्राॅफी) के लिए प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद संसदीय क्षेत्र (सांसद चैंपियनशिप ट्राॅफी) पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। संसदीय क्षेत्र स्तर पर मलखम, रस्साकस्सी, गोली (कंचा), फुटबाॅल व बैडमिंटन विधाओं में भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राज्य स्तर पर (मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी) में प्रतिभाग करने के लिए संसदीय क्षेत्र स्तर पर विजयी टीमें प्रतिभाग कर सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित