नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- खेल मंत्रालय ने फुटबॉल की मौजूदा रुकावट को खत्म करने के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग क्लबों समेत सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ तीन दिसंबर को बैठक बुलाई हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया इन बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इसको लेकर खेल मंत्रालय ने सोमवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) को एक पत्र जारी किया है।

मंत्रालय के पत्र में कहा गया, "इस मामले पर असरदार तरीके से बातचीत के लिए सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स -आईएसएल क्लब, संभावित कमर्शियल पार्टनर्स, एफएसडीएल , ब्रॉडकास्टर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, आई-लीग और लोअर डिवीजन क्लब्स वगैरह की मौजूदगी जरूरी होगी।"इंडियन फुटबॉल हाल के सालों में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, क्योंकि एआईएफएफ के प्रमुख और अध्यक्ष कल्याण चौबे व्यवसायिक साझेदारे ढूंढने में विफल रहे है जिससे देश की प्रीमियर लीग आईएसएल और दूसरे सभी घरेलू टूर्नामेंट का संचालन सुनिश्चत होता।

एआइएफएफ का अपने मौजूदा पार्टनर, फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ( एफएसडीएल) के साथ 15 साल का व्यवसायिक अनुबंध आठ दिसंबर, 2025 को खत्म हो रहा है। कई मीटिंग के बावजूद एआईएफएफ और एफएसडीएल के बीच अनुबंध को आगे बढ़ाने की बातचीत नाकाम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित