रांची, 29अक्टूबर (वार्ता) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ कल, 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक किया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खिलाड़ियों का पंजीयन जारी है, जबकि भव्य आयोजन मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम ग्राउंड में होगा।
इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों से लगभग 2500 खिलाड़ी, जिनमें 1217 बालिकाएँ और 1230 बालक खिलाड़ी शामिल हैं, तीन आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय "खेलो झारखंड" प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं । प्रत्येक खिलाड़ी को अधिकतम दो एकल और एक सामूहिक खेल कुल तीन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति होगी।
आयोजन सचिव सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेन ने आज बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कोच एवं मैनेजरों की बैठक आयोजित कर उन्हें खिलाड़ियों के अनुशासन, समय पर उपस्थिति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री सोरेन ने यह भी कहा कि कोच-मैनेजर केवल प्रशिक्षक नहीं, बल्कि इन खिलाड़ियों के मार्गदर्शक और संरक्षक भी हैं।
वहीं दूसरी ओर, 69वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग) की झारखंड टीम झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में पानीपत (हरियाणा) के लिए आज रवाना हुई। टीम में कोच-मैनेजर की भूमिका में शंभू नाथ और आशा कुमारी शामिल हैं।
कुश्ती टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, सिंध राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग एवं राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित