रांची , नवम्बर 10 -- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अधीन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में "खेलो झारखंड" कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक एवं बालिका स्कूली क्रिकेट खुली चयन प्रक्रिया का आयोजन 12 नवंबर मंगलवार को स्थानीय साउथ रेलवे कॉलोनी मैदान, चुटिया, रांची में प्रातः 8:00 बजे से किया जाएगा।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि इस चयन ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों के लिए 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के दौरान अंतिम झारखंड राज्य अंडर-19 क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रोहतक (हरियाणा) में तथा अंडर-19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 1 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी।

श्री सोरेंग ने बताया कि इस ट्रायल का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है, ताकि झारखंड के विद्यार्थी खेल क्षेत्र में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर सकें और आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनें। विभाग का लक्ष्य है कि विद्यालयों के माध्यम से खेलों की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए, जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास हो सके।

ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2007 या उसके बाद की होनी चाहिए। इस ट्रायल में राज्य के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते हैं। ट्रायल हेतु एलिजिबिलिटी फॉर्म में खिलाड़ी का फोटो में प्रधानाध्यापक या प्रभारी का हस्ताक्षर अनिवार्य है। एलिजिबिलिटी फॉर्म जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय अथवा जिला क्रिकेट संघ से प्राप्त किया जा सकता है।

खिलाड़ियों को ट्रायल के दिन अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का अंक पत्र एवं बोनाफाइड प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना है। ट्रायल हेतु रिपोर्टिंग एवं रजिस्ट्रेशन का समय प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके बाद किसी भी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ट्रायल लेदर बॉल से लिया जाएगा, अतः खिलाड़ियों को अपना पूरा क्रिकेट किट साथ लाना आवश्यक है।

सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए सफेद यूनिफॉर्म (व्हाइट ड्रेस) और स्पोर्ट्स शू पहनकर आना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित