उदयपुर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में 25 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स- 2025 के तहत उदयपुर में जूडो, बीच वालीबॉल, कायकिंग एवं केनोइंग स्पर्धाएं होंगी।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने शनिवार को बताया कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2025 के तहत जूडो स्पर्धा 25 से 28 नवम्बर तक आयोजित होगी। जूडो स्पर्धा के लिए अटल बिहारी वाजपेयी इनडोर स्टेडियम में जूडो मेट का कार्य रविवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महाकाल मन्दिर प्रांगण स्थित गंगा घाट के पास बीच वालीबाल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए बीच वालीबॉल में रेती का कार्य पूर्ण हो चुका है अब पोल एवं नेट लगनी बाकी है जिसका कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

डा पालीवाल ने बताया कि कायकिंग एवं केनोईग खेल के लिए फतहसागर की पाल पर रोप, बालर्स, लाउडस्पीकर, फ्लोटिंग जैटी आ चुकी है। पूर्व में आई नौकाओं का तकनीशियन द्वारा टेस्ट किया जा रहा है। इस बीच भारतीय खेल प्राधिकरण के समन्वय अमितसिंह भी उदयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं जूडो खेल में केरल की महिला टीम की छह सदस्य भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित