रायपुर , जनवरी 04 -- छत्तीसगढ़ की मेजबानी में देश में पहली बार आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए राज्य की टीमों के चयन हेतु ट्रायल छह से आठ जनवरी तक रायपुर एवं बिलासपुर में आयोजित किए जाएंगे। चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ी पात्र होंगे।

नेशनल ट्राइबल गेम्स में कुल सात खेलों को शामिल किया गया है। रायपुर में वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, फुटबॉल और हॉकी के खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित होंगे, जबकि बिलासपुर में तीरंदाजी, एथलेटिक्स और तैराकी के ट्रायल लिए जाएंगे। खिलाड़ी क्यूआर कोड और रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी ट्रायल स्थलों पर ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ियों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं रखा गया है।

चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड अथवा स्थानीय निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित