बैतूल , अक्टूबर 15 -- सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि किसी भी समाज या क्षेत्र का विकास केवल सड़क, भवन या डैम बन जाने से पूरा नहीं होता। जब तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा।
उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ाना आवश्यक है। खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ने का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि खेल एक ऐसा मंच है, जहां हर वर्ग, धर्म और विचारधारा के लोग एकजुट होते हैं। खेल समाज में एकता और समरसता का संदेश देते हैं। उन्होंने घोषणा की कि आगामी समय में बैतूल जिले में फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। साथ ही कहा कि बैतूल को खेलों का हब बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित