नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- उद्योग मंडल फिक्की ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन को सम्मानित किया।

रिलायंस फाउंडेशन की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिक्की के 15वें वैश्विक खेल सम्मेलन 'टर्फ 2025' और 'इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025' में रिलायंस फाउंडेशन को खेल क्षेत्र में उसके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

रिलायंस फाउंडेशन को 'बेस्ट कॉर्पोरेट प्रमोटिंग स्पोर्ट्स - हाई परफॉर्मेंस' का पुरस्कार देते हुए फिक्की ने कहा, "यह पुरस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को, उनकी दूर की सोच और लीडरशिप के लिए दिया जा रहा है। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति की पहली भारतीय महिला सदस्य नीता अंबानी ने दुनिया भर में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने और देश की खेल की उम्मीदों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी है। उनके नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन ने जमीनी स्तर के कार्यक्रम से लेकर एलीट एथलीट डेवलपमेंट तक कई बदलाव लाने वाले कार्यक्रम शुरू किए हैं।"नीता अंबानी ने यह पुरस्कार रिलायंस फाउंडेशन परिवार और देश के युवा खिलाड़ियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक भारतीय खेलों का स्वर्णिम दशक होगा। भारत को विविध स्पर्धाओं में एक वैश्विक शक्तिकेंद्र बनाने का समय आ गया है। यह 1.4 अरब भारतीयों का साझा सपना है कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करे, और रिलायंस फाउंडेशन इस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित