अहमदाबाद , जनवरी 01 -- पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग गुजरात के अहमदाबाद में खेमराज मीणा ने जनसंपर्क अधिकारी का गुरूवार को कार्यभार ग्रहण किया।
श्री मीणा कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इससे पूर्व वे पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल तथा दक्षिण रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में भी जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
शैक्षणिक योग्यता के रूप में श्री मीणा ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) से पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया है। उनके अनुभव एवं कार्यकुशलता से पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग के जनसंपर्क कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित