जशपुर , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुखद घटना में एक दृष्टिबाधित युवक की मौत खेत में लगे हाई-वोल्टेज बिजली के तार से करंट लगने से हो गई है। पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अवैध रूप से 800 मीटर दूर से बिजली का कनेक्शन लेकर नंगे तारों का घेरा बनाया था। यह घटना 23 सितंबर को दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा में तब हुई थी। जब पीड़ित असलम एक्का, जो नजदीक की चीजें भी ठीक से नहीं देख पाते थे, अपने खेत की ओर जा रहे थे। आरोपी बलेरियम एक्का (53) ने अपनी सब्जी बाड़ी की सुरक्षा के नाम पर सौर ऊर्जा से चलने वाली झटका मशीन के तारों में हाई-वोल्टेज करंट प्रवाहित किया हुआ था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने असलम एक्का की मौत हाई-वोल्टेज करंट के संपर्क में आने से हुयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित