बलौदाबाजार , दिसंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम सेल और कसडोल के बीच स्थित एक खेत में रविवार को आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई।

मृतका की पहचान ग्राम सेल निवासी प्रभा साहू (46) के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभा साहू अपने खेत में पैरा (पराली) लेने पहुंची थी। इसी दौरान खेत में लगी आग अचानक फैल गई और वह उसकी चपेट में आ गई। आग की लपटें तेज होने के कारण महिला खेत से बाहर नहीं निकल सकी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कसडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पराली जलाने के दौरान आग फैलने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित