बैतूल , जनवरी 28 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हणोतिया गांव में मंगलवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में 45 वर्षीय महिला की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलती पति पंजाब राव परते खेत में बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने के उद्देश्य से पेड़ पर चढ़ी हुई थीं। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिरते समय उन्होंने पास से गुजर रही बिजली की मेन लाइन का तार पकड़ लिया। तेज करंट लगने से वह मौके पर ही अचेत हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही खेत मालिक और ग्रामीण महिला को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया गया है कि मृतका मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, एक बेटी पढ़ाई कर रही है और एक छोटा बच्चा है। महिला की असामयिक मौत से परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित