नरसिंहपुर , नवम्बर 08 -- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज सुबह खेत में जुताई करते समय एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसके चालक की मौत हो गई।
गोटेगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेलखेडी मुआर गांव में आज सुबह रिब्बू ठाकुर (26) खेत की जुताई कर रहा था। उसी समय जमीन के असमतल हिस्से में ट्रेक्टर पलटने से वह उसके नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित