बैतूल , अक्टूबर 5 -- भैंसदेही थाना क्षेत्र के सिराज गांव में शनिवार को चारा लेने गई एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका छोटी बाई (42) पति बीरबल उइके रोज़ मजदूरी करके अपने पांच बच्चों-चार बेटे और एक बेटी-का पालन-पोषण करती थीं।
जानकारी के अनुसार, छोटी बाई खेत में बकरियों के लिए चारा लेने गई थीं, तभी करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजनों ने उन्हें बेहोश हालत में पाया और तुरंत झल्लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रविवार सुबह महिला का शव परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर केस डायरी भैंसदेही पुलिस को भेजी है। अब घटना की जांच भैंसदेही पुलिस कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला को खेत में बिछी बिजली लाइन से करंट लगा हो सकता है, हालांकि सटीक कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
इस घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से विस्तृत जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित