बैतूल , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला क्षेत्र के ग्राम अमनी में बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रही मां और बेटा हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा, जो सीधे सुशीला महोबे उम्र 35 वर्ष और उनके 13 वर्षीय बेटे सोनू महोबे पर आ गिरा। तार लगते ही दोनों करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़े।
बताया गया कि घटना के समय दोनों खेत में खाद डाल रहे थे। अचानक टूटे तार के गिरने से उनके शरीर पर गंभीर जलन और चोटें आईं। हादसे के बाद खेत में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और मां-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया।
जिला अस्पताल में दोनों को बार्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों के शरीर पर करंट से गहरी जलन के निशान हैं, जबकि बेटे सोनू की स्थिति अपेक्षाकृत अधिक गंभीर है। उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित