बैतूल , नवम्बर 08 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक खेत में दो दिन पहले गिरे रहस्यमय धातु के टुकड़े का राज खुल गया है।

जांच में पता चला है कि यह पीनट मेटल पार्ट नामक उपकरण था, जो मिसाइल या बम परीक्षण के दौरान उपयोग किया जाता है। शुक्रवार को ताकू प्रूफ रेंज और सीपीई इटारसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे सुरक्षित रूप से बरामद किया।

गुरुवार दोपहर किसान अर्जुन काजले के खेत में तेज धमाका होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। वस्तु लगभग 10 फीट मिट्टी के अंदर धंस गई थी। रातभर पुलिस, वन विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र की घेराबंदी की। शुक्रवार सुबह विशेषज्ञ दल ने जांच कर उसे निकाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित