भीलवाड़ा , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने से एक महिला की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गोपालपुरा में समता देवी (45) सोमवार को दोपहर में फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही थीं। इसी दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से उनकी तबीयत खराब हो गयी। परिजन उसे तत्काल भीलवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित