भिण्ड , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के लहार अनुभाग के आलमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगेकापुरा गांव में शनिवार को खेत की रखवाली कर रहे 75 वर्षीय शिवनारायण कौरव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। किसान का रक्तरंजित शव पास की कोठी के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।प्राथमिक जानकारी के अनुसार शिवनारायण प्रतिदिन की तरह खेत में सोने गए थे; खेत उनका घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है, जहाँ धान की कटाई रखी हुई थी। जब राघवेंद्र कौरव अपने खेत पहुँचे तो उन्होंने चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में शिवनारायण को देखा। उनके सिर, जबड़ा और गर्दन पर कई वार के चिन्ह थे तथा एक कान भी कटा हुआ पाया गया।
घटना के समय परिजनों का कोई सदस्य खेत पर मौजूद नहीं था। बड़ा पुत्र शैलेंद्र ग्वालियर में और छोटा पुत्र रामपाल सास के अंतिम संस्कार में खुर्द गांव गया हुआ था। घर पर केवल पत्नी शांति देवी मौजूद थीं।
आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी संभावित बिंदुओं पर विवेचना शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज, आस-पास के लोगों के बयान तथा पड़ौसी खेतों में मौजूद व्यक्तियों की संलिप्तता की प्रभावी तरह से जांच की जा रही है। ग्रामीणों में भय का माहौल है और पुलिस घटनास्थल पर सक्रिय रूप से तफ्तीश कर रही है ताकि शीघ्र संदिग्धों तक पहुँचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित