सिवनी , नवम्बर 18 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सालीवाड़ा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान राजेश कुमार ठाकुर के खेत में रोज की तरह सुबह जुताई का कार्य चल रहा था। सुबह लगभग 4:30 बजे ट्रैक्टर चला रहे देवलाल कुशवाहा (27) संतुलन खो बैठे और ट्रैक्टर सहित खेत में बने कुएं में गिर गए। हादसा इतना गंभीर था कि देवलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही छपारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर एवं शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपारा अस्पताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद देवलाल को मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित