रायगढ़/जशपुर, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के पारेमेर गाँव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ खेत की रखवाली कर रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घायल युवक की पहचान कुंवर साय (30 वर्ष), पिता स्वर्गीय मनीराम, निवासी ग्राम पंचायत पारेमेर, मोहल्ला झूलेनबर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुंवर साय रात्रि में अपने खेत में आग जलाकर फसल की रखवाली कर रहा था। तभी अचानक एक भालू खेत में घुस आया और उस पर टूट पड़ा। हमले की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने युवक को बचाया और उसे तुरंत नजदीकी सिविल अस्पताल पत्थलगाँव ले जाया गया, जहाँ उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।

युवक के परिजन साधराम ने बताया कि भालू का अचानक हमला इतना तेज था कि कुंवर साय अपना बचाव भी नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की तत्परता से ही उसे समय रहते अस्पताल पहुँचाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित