रायसेन , दिसंबर 14 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के मंडीदीप-सतलापुर थाना क्षेत्र में खेड़ापति मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाने को लेकर रविवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रशासन को कई बार सूचना देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंच गए।
बताया गया है कि मंदिर परिसर के आसपास कबाड़ी शानू मियां द्वारा कब्जा किया गया था, जिसकी शिकायत प्रशासन से कई बार की गई, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता गया। इसी के चलते ग्रामीणों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की पहल की। घटना के समय मौके पर पुलिस बल मौजूद नहीं था। बाद में पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद प्रशासनिक अमला वहां पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित