खूंटी , नवंबर 26 -- झारखंड के खूंटी जिले के खूंटी-सिमडेगा पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी गांव के पास बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिमडेगा से तोरपा होते हुए रांची की ओर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर पलट गया। पलटने के तुरंत बाद ट्रक में भीषण आग लग गई, जिसमें फंसे चालक ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका और आग की लपटों में घिरकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। तोरपा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, हालांकि तब तक चालक पूरी तरह जल चुका था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक राजस्थान के अलवर जिले का बताया जा रहा है। पुलिस चालक की पहचान की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच शुरु कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित