खूंटी, 30सितम्बर (वार्ता) झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना परिसर में मंगलवार की सुबह एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मेराल गांव निवासी राहुल मांझी के रूप में हुई है। इस घटना से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल मांझी सोमवार की शाम अपने बेटे के साथ माहिल गांव गया था। गांव में उसने एक दुकान पर नाश्ता किया। इसी दौरान गांव की एक लड़की ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया। घटना के बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया। माहौल बिगड़ता देख राहुल किसी तरह वहां से भागकर अपने घर मेराल लौट आया। लेकिन इसके कुछ देर बाद माहिल गांव के लोग एक ऑटो पर सवार होकर राहुल के घर पहुंचे और उसे पकड़कर जबरन वापस गांव ले गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहुल मांझी को हिरासत में लेकर मुरहू थाना ले आई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह थाना परिसर में बने शौचालय के अंदर राहुल मांझी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि थाना परिसर में अभिरक्षा में रहते हुए आरोपी ने आत्महत्या कैसे कर ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित