भोपाल , नवम्बर 25 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में संस्कृत भारती के सहयोग से 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजि किया जा रहा है। यह शिविर 14 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक आयोजिक होगा। जिसका शुभारंभ शुक्रवार 14 नवम्बर से महाविद्यालय में हुआ। संस्कृत शिक्षण शिविर का संचालन महाविद्यालय के शिक्षक प्रयांश पाठक द्वारा किया जा रहा है।

शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टाफ में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ाना, सरल संस्कृत बोलचाल को प्रोत्साहित करना तथा आयुर्वेद से जुड़े प्राचीन ग्रंथों की समझ को सहज बनाना था। इस दौरान प्रतिभागियों को संस्कृत वार्तालाप, शुद्ध उच्चारण, श्लोक अभ्यास, भाषा-खेल तथा वैदिक परंपरा से जुड़े सांस्कृतिक सत्रों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कहा कि शिविर ने संस्कृत भाषा को सीखने की प्रक्रिया को सरल, रोचक और उपयोगी बना दिया है। विद्यार्थियों ने अनुभव साझा करते हुए इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी पहल बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित