पटना , दिसंबर 02 -- बिहार के ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इस वर्ष आकर्षण का केंद्र बना है बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड का सूचना स्टाल, जहां खुले विद्यालय प्रणाली से जुड़ी विस्तृत जानकारी आगंतुकों को उपलब्ध कराई जा रही है।
यह स्टाल मंगलवार, दो दिसंबर से देसी- विदेशी पर्यटकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिये खोल दिया गया है।
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड का उद्देश्य उन विद्यार्थियों तक शिक्षा पहुंचाना है जो किसी कारणवश नियमित स्कूल सिस्टम से दूर हो गये हैं। स्टाल पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें नामांकन प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली और परिणाम, ऑनलाइन सेवायें और पंजीकरण तिथियां, अध्ययन सामग्री और अध्ययन केंद्रों की जानकारी और ड्रॉपआउट, विवाहित, कार्यरत युवाओं के लिये विशेष विकल्प शामिल हैं।
प्रशिक्षित कर्मी आगंतुकों को मौके पर ही निःशुल्क परामर्श, जानकारी पत्रक और मार्गदर्शन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे इच्छुक अभ्यर्थी मेले के बाद भी आसानी से नामांकन कर सकें।
सोनपुर मेला न सिर्फ पशुओं का विश्वविख्यात व्यापार स्थल है, बल्कि एक विशाल सांस्कृतिक और सामाजिक संगम भी है, जहां बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों से लाखों लोग जुटते हैं।
इसी विशाल जनसमूह को ध्यान में रखते हुये बोर्ड ने शिक्षा से जुड़ी जागरूकता को फैलाने के लिये यह अभिनव कदम उठाया है।
बोर्ड का मानना है कि ऐसे पारंपरिक मेले में लगाये गये सूचना स्टाल से 'हर बच्चे तक शिक्षा' के लक्ष्य को ताकत मिलती है और अधिक से अधिक युवाओं को पढ़ाई से पुनः जोड़ने का अवसर मिलता है।
बोर्ड ने मेले में आये शिक्षा में रुचि रखने वाले सभी आगंतुकों से अपील की है कि वे इस स्टाल पर आकर खुले विद्यालय प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और उन बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित करें जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित