भुवनेश्वर , नवंबर 04 -- पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) के खुर्दा रोड मंडल रेल प्रबंधक आलोक त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार को खुर्दा रोड और केरजंग (अंगुल) रेलवे सेक्शन के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
ईसीओआर के सूत्रों ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य सेक्शन पर सुरक्षा, विश्वसनीयता और रेल परिचालन की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान, ट्रैक और संबंधित बुनियादी ढांचे की गहन जांच की गई। इसके साथ ही रेल ट्रैक की ज्यामिति और संरेखण, क्रॉसिंग और टर्नआउट, पुल, छोटी संरचनाएं, सिग्नल, इंटरलॉकिंग सिस्टम, जल निकासी व्यवस्था, सुरक्षात्मक कार्य और बाड़/गार्डिंग सहित विभिन्न सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई।
कटक और अंगुल के बीच बूढ़ापांक-राजथगढ़-सालेगांव सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई ताकि समय पर पूरा किया जा सके, लाइन की क्षमता बढ़ाई जा सके और निर्बाध रेल यातायात के लिए परिचालन दक्षता में सुधार किया जा सके।
श्री त्रिपाठी ने मेरामंडली स्थित टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) साइडिंग और अंगुल के केरजंग स्थित जिंदल स्टील प्लांट लिमिटेड (जेएसपीएल) साइडिंग का भी निरीक्षण किया और माल ढुलाई में सुधार तथा औद्योगिक हितधारकों के साथ समन्वय के उपायों पर चर्चा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित